विकासनगर, नवम्बर 4 -- सेलाकुई में मंगलवार तड़के वृंदावन कॉलोनी में एक मकान के कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रह रहे पति-पत्नी सहित उनके दो बच्चे झुलस गए। धमाका होने के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार को बचाया और उन्हें 108 के माध्यम से प्रेमनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है आग सिलेंडर में लीकेज की कारण लगी। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिनेश, निवासी चंपारण बिहार सेलाकुई की वृंदावन कॉलोनी में एक मकान में किराए के कमरे में पत्नी किरण, दो बच्चों शुभम और ऋषभ और एक बेटी के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है रात को खाने के बाद सभी सो गए। सु...