नई दिल्ली, जून 5 -- राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक घर में गैस रिसाव के कारण हुए जोरदार धमाके में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। यह हादसा उस समय हुआ जब इलाके के लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11:17 बजे धमाके की सूचना कंट्रोल रूम में मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि एक घर में अचानक विस्फोट हुआ है और कई लोग घायल हैं। इसमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा घायल हुए हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।28 मिनट में आग पर पाया काबू दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। धमाके के बाद घर में आग लग ...