पूर्णिया, मई 4 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत के वार्ड संख्या सत्रह बलुआ टोली शाहनगांव में विगत 26 अप्रैल की सुबह गैस लीक की घटना से झुलसे पांच लोगों में चौथे की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी है जबकि इस घटना में बचा एकमात्र चार वर्षीय बालक अरमान का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार के अनुसार इस दिल दहलाने वाली घटना में तीन परिवार के पांच लोगों में तीन की मौत घटना के महज चौबीस घंटों के भीतर हो गयी। वही इस घटना से झुलसे मुश्फिक के 18 वर्षीय पुत्र मंजूर की भी मौत हो गयी । मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घटना से महज पंद्रह दिन पहले ही मंजूर की मां हुशना खातून की मौत बीमारी के कारण हुई थी उसके गम में पूरा परिवार डूबा था। पूरा परिवार यही फरियाद कर रहे थे कि मंजूर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आए। लेकिन कुदरत को शायद यह...