पलामू, जुलाई 21 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के सतबहिनी गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के रसोई घर में अचानक गैस रिसाव से आग लगने से स्कूल में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। सोमवार को सतबहिनी मिडिल स्कूल के किचेन में रखा गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से बड़ी हादसा होने से टल गया है। बीईईओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को विकास की राशि से अग्निशमन यंत्र खरीदने को कहा गया है। इस घटना को विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही माना जाएगा। हेडमास्टर सरिता कुमारी ने बताया कि गैस रिसाव से अचानक आग लग गयी थी। इससे कुछ देर के लिए स्कूल में अव्यवस्था का माहौल हो गया था। आग लगते ही बच्चों को स्कूल से बाहर किया गया। आग बुझान...