छपरा, जनवरी 25 -- सात जनवरी को बेंगलुरु में हुए गैस रिसाव से झुलसे थे पांच मजदूर दो मजदूर बेंगलुरु के विक्टोरिया रिसर्च हॉस्पिटल में इलाजरत मांझी। बीते सात जनवरी को बेंगलुरु में हुए गैस रिसाव से झुलसे तीसरे मजदूर की भी बीती रात मौत हो गई। इससे पहले ही इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। उक्त घटना में झुलसे शेष दो मजदूर बेंगलुरु के विक्टोरिया रिसर्च हॉस्पिटल में अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। बताते चलें कि मांझी के गुर्दाहाँ खुर्द गांव निवासी मुकेश चौधरी के पुत्र रोहित चौधरी ने भीं शनिवार की रात दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही सुबह सुबह गांव में मातम पसर गया और मृतक के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोग परिजनों को ढाढ़स बधाने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन एक ही मुहल्ले के पांच युवक साथ सा...