लखनऊ, अक्टूबर 1 -- राजाजीपुरम डी- ब्लॉक स्थित हैदर कैनाल के पास मंगलवार दोपहर गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर शिक्षक भाई व बहन झुलस गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाकर दोनों को अस्पताल भेजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मूल रूप से बहराइच के पयागपुर निवासी मोहम्मद शाबान रजा अपनी बहन शरीफा उर्फ वैशाली, महक, नाजिश और पिता जाकिर के साथ राजाजीपुरम सी ब्लाक में रहते हैं। मंगलवार को पिता, बहन महक और नाजिश काम से गए थे। दोपहर में घर में शाबान और बहन शरीफा थी। दोपहर में शाबान खाना बनाने के लिए रसोईघर में पहुंचे। माचिस जलाते ही अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर दोनों झुलय गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों को किचन से बाहर निकालकर आग-बुझाना शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लि...