चतरा, जुलाई 14 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित एक घर में गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। यह घर सन्नी कुमार का बताया जा रहा है। खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गयी। आग लगने से घर में रखे एक मोपेड मोटरसाइकिल, नकद राशि सहित कई दैनिक उपयोगी के सामान जलकर राख हो गये। अगलगी की सूचना संवेदक बबलू सिंह ने अग्निशमन विभाग को दिया। अग्निशमन वाहन पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। जिससे आग आसपास के घरों तक पहुंचने से बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...