धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद/पुटकी हिटी। बीसीसीएल के पीबी एरिया के केंदुआडीह की राजपूत बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में गैस रिसाव से स्थिति और खतरनाक होती जा रही है। 32 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को केंदुआडीह और राजूपत बस्ती की स्थिति का जायजा लिया। गैस रिसाव की मापी की गई। जांचोंपरांत एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार ने कहा कि पूरे क्षेत्र की स्थिति काफी भयावह व खतरनाक है। कई स्थलों की जांच में गैस की मात्रा 1680 पीपीएम तक पाई गई। राजपूत बस्ती में जहरीली गैस निकलने वाले स्थानों पर गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) की जांच की गई, जो चिंताजनक है। गैस रिसाव की जांच में रविवार को नया धौड़ा कॉलोनी में नीतू देवी, बीरेंद्र तुरी और उनकी पत्नी बीमार पड़ गई। सुबह में कॉलोनी के शौचालय के चेंबर को लोगों ने तोड़ दिया। चेंबर तोड़ते ही तेज गति से गैस रि...