शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय सह राजकीय मेडिकल कॉलेज में 25 मई को हुई गैस रिसाव की घटना की जांच पूरी हो गई है। एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने मेडिकल कॉलेज जाकर हर पहलू का बारीकी से सर्वे किया और चार पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में 10 से 12 कार्मिकों के बयान शामिल हैं। एक-दो दिन में यह रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में स्टोर इंचार्ज और फार्मासिस्ट की लापरवाही सामने आई है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है। ये दोनों जिम्मेदार अधिकारी चिकितालय के दवा एवं गैस स्टोर की व्यवस्था में चूक के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज से दवाइयां बाहर ले जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जि...