धनबाद, दिसम्बर 12 -- धनबाद/पुटकी, हिटी सीएमपीडीआईएल (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड), रांची की टीम ने गुरुवार को बीसीसीएल के पीबी एरिया स्थित गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्र केंदुआडीह, राजपूत बस्ती आदि क्षेत्र का ड्रोन सर्वे किया। लगभग 400 वर्गमीटर एरिया में ड्रोन सर्वे किया गया एवं तापमान की मापी की गई। हालांकि सर्वे की रिपोर्ट तैयार होने में लगभग एक पखवाड़े का समय लगेगा। सीएमपीडीआईएल के जियोलॉजिस्टी भुवनेश कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने ड्रोन सर्वे किया। ड्रोन सर्वे आधुनिक तकनीक है। इससे गैस रिसाव के नए-नए प्वाइंट का भी पता चलेगा। किस इलाके में कहां तापमान ज्यादा है, उसके आधार पर रिसाव स्पॉट को भी चिह्नित किया जाएगा। फिलहाल केंदुआडीह में पिछले नौ दिनों से गैस रिसाव में कमी के संकेत नहीं हैं। सीएमपीडीआईएल, सिंफर, आईआईटी के ...