छपरा, जनवरी 15 -- बेंगलुरु स्थित एक कमरे में लगी थी आग मांझी के गुर्दाहाँ खुर्द के पांच मजदूर झ़ुलस गये थे मांझी। बीते शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एक कमरे में हुए गैस रिसाव की वजह से लगी आग में झुलसे मजदूरों में एक अन्य की भी मौत हो गयी।मांझी के गुर्दाहाँ खुर्द के रहने वाले अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल में मौजूद परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के दोनों शवों का गुरुवार को ही पोस्टमार्टम हो चुका है और शुक्रवार अपराह्न ग्यारह बजे इंडिगों की फ्लाइट से दोनों शव पटना पहुंचेगा। घरों के चूल्हे बुधवार से बुझे पड़े उधर परिजनों ने बताया कि मृतकों के मोहल्ले में रहने वाले कुल सत्रह पड़ोसियों के घरों के चूल्हे बुधवार से बुझे पड़े हैं। बावजूद इसके गांव के लोगों द...