धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद/पुटकी, हिटी कोयला मंत्रालय ने पुनर्वास एवं गैस रिसाव स्थल की जानकारी लेने एक टीम धनबाद भेजी है। शनिवार को टीम ने गैस रिसाव स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों से मौजूदा स्थिति पर बात की। बेलगड़िया एवं करमाटांड़ में भी स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद टीम ने धनबाद के डीसी सह जेआरडीए के प्रबंध निदेशक आदित्य रंजन से भी मुलाकात की। टीम में एमओसी के ओएसडी आलोक कुमार तथा डायरेक्टर टेक्निकल बीरेंद्र कुमार ठाकुर एवं कोयला मंत्रालय के सलाहकार बी बीरा रेड्डी शामिल हैं। टीम गैस प्रभावित केंदुआ राजपूत बस्ती, ओल्ड जीएम बंगला, केंदुआ 5 नंबर, मस्जिद मोहल्ला गई। राहत एवं बचाव कार्य पर अधिकारियों से बात की। कई दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, जीएम सेफ्टी संजय कुमार सिंह, जीएम जीके के मेहता...