हरदोई, नवम्बर 22 -- संडीला। संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में हुए गैस रिसाव हादसे में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। घटना में स्कूल के छात्रों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई है। बताते चलें कि गुरुवार को हरदोई रोड स्थित लायंस स्कूल में अचानक किसी अज्ञात गैस का रिसाव हो गया था। घटना में करीब दो दर्जन छात्राएं बेहोश होकर गिर गई थी। पीड़ित छात्राओं को सीएचसी व केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। स्कूल में हुई इस तरह की घटना ने राजधानी में सनसनी मचा दी थी। आनन-फानन अफसरों ने पुलिस व प्रशासन को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। डीएम अनुनय झा व एसपी अशोक कुमार मीणा ने तत्काल फॉरेंसिक व पुलिस की तीन टीमों का गठन कर छानबीन के लिए लगा दिया था। टीम ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की। पुलिस की शुरुआती जां...