धनबाद, दिसम्बर 4 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव की घटना अत्यंत दुखद और चिंता का विषय है। कोयला मंत्री सहित सभी उच्च पदाधिकारी इस गंभीर मामले का तत्काल संज्ञान लें और गरीब जनता के साथ मजाक बंद करें। क्षेत्र में फैली जहरीली गैस का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराते हुए वहां बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास किया जाए। उक्त बातें गुरुवार को राकोमयू की कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंहह ने बीसीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल और एरिया-पांच के जीएम साहा से दूरभाष पर बातचीत में कही। उन्होंने केंदुआडीह गैस रिसाव पर गहरी नाराजगी जताई। कहा कि गैस रिसाव के कारण दो महिलाओं की मौत हो चुकी है तथा कई लोग अस्पताल में इलाजरत हैं। बीसीसीएल और प्रशासन संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर स्थायी समाधान निकालें...