मुजफ्फर नगर, जून 4 -- कस्बे के पीठ मैदान में एलपीजी गैस रिफ्लिंग करते समय जबरदस्त आग लग गई और कार धूं-धूं कर जल उठी। इस दौरान गाड़ी मालिक और गैस रिफ्लिंग करने वाला दुकानदार मौके से फरार हो गया। गाड़ी में आग लगने के दौरान आस पास के लोगो में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही आस पास खड़ी अन्य गाड़ी आग की चपेट में आने से बच गई। सूचना पर पुलिस वह फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कस्बे के की पुलिस चौकी के सामने पीठ मैदान में गाड़ी खड़ी होती है। भूमि पर विवाद होने के चलते मालिकाना हक को लेकर मुकदमा कोर्ट में विचारधीन है। फिर भी लोगों ने उक्त भूमि पर गाड़ी की ट्रांसपोर्ट बनाकर रखी हुई है। मंगलवार को वहां खड़ी एक वेन गाड़ी में गाड़ी चालक एलपीजी गैस रिफ्लिंग करा रहा था, तभी अचानक से गैस लिक होने के कारण वेन गाड़ी में जबरदस्त आग लग गई।...