समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- उजियारपुर, निसं। प्रखंड के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को धुंआ रहित बनाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। परंतु 40 बच्चों को पका भोजन खिलाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कुकिंग गैस की राशि की कटौती विभाग द्वारा किये जाने की बात सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग से कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मात्र 733 रुपए दी गई है। जबकि कुछ केंद्रों को 933 रुपए दिया गया है। इधर 733 रुपए में गैस रिफिलिंग नहीं हो रहा है। इसके कारण सेविकाओं में नाराजगी व्याप्त है। उधर, अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की नेत्री किरण कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके कारण पोषाहार संचालन कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि सरकारी आदेश में बच्चों को नियमित रूप से पका हुआ भोजन देना अनिवार्य है। उन्होंने विभाग की मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने की...