सोनभद्र, मई 8 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर में गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता, आपूर्ति निरीक्षक दुद्धि निर्मल सिंह की अगुवाई में शक्तिनगर पीडब्लूडी मोड़ के समीप स्थित एक दुकान पर की छापेमारी में यह खुलासा हुआ । टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग पांच दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर बरामद किये। इतनी भारी मात्रा में सिलेंडर बरामद होने से टीम भी आश्चर्यचकित रह गयी। आपूर्ति निरीक्षक दुद्धि निर्मल सिंह ने बताया कि गैस सिलेंडर के साथ अवैध रिफलिंग करते हुए एक व्यक्ति संयन्त्र के साथ मौके से धराया है। बरामद सिलेंडर का वजन कराया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गैस रिफिलिंग का कार्य वर्षों से चल रहा था जिसकी शिकायत लगातार संबंधित अधिकारियों को दी जा रही थी लेकि...