मऊ, नवम्बर 4 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मधुबन सहित आस-पास के बाजारों में एसडीएम राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार अग्रहरी की टीम ने अवैधानिक रूप से गैस रिफिलिंग किए जाने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान से गैस रिफिलिंग करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। बता दें कि बीते दिनों दुबारी में गैस रिफिलिंग किए जाने के दौरान आग लग गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। लोगों को जागरूक किया कि गैस रिफिलिंग से बड़ी घटना घटित हो सकती है। थोड़े से लाभ के लिए दुकानदारों द्वारा गैस रिफिलिंग करते हुए लोगों को खतरे में डाला जा रहा है। छापेमारी अभियान की खबर सुनते ही गैस रिफिलिंग एवं विक्रेताओं के दुकानों का शटर डाउन हो गया। एसडीएम राजेश अग्रवाल ऐसे दुकानदारो...