सोनभद्र, मार्च 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस रिफलिंग सब्सिडी कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री के संबोधन का कलक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गैस रिफलिंग सब्सिडी के लाभार्थियों को चेक वितरण किया। सदर विधायक ने कहा कि यह लाभार्थी देश के विकास में अहम भूमिका भी निभाते हैं। जिसके लिए प्रदेश सरकार उन्हें उज्जवल योजना के तहत मिलने वाले गैस की धनराशि को सब्सिडी के रूप में उनके खाते में भेजने का कार्य किया जा रहा है। परिवार समाज को मजबूत बनाने में मातृशक्ति का महत्वपर्ण योगदान है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महिला मुखिया के नाम किया है। डी...