हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- लालकुआं, संवाददाता। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने गुरुवार को मोटाहल्दू चौराहे पर स्थित एक दुकान में गैस रिफलिंग करते हुए दुकान संचालक को रंगे हाथ पकड़ा। मौके से घरेलू गैस सिलेंडर, छोटा गैस सिलेंडर एवं रिफलिंग में प्रयोग होने वाले उपकरण जब्त किए। आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जायसवाल टायर एंड सर्विस सेंटर में कार्रवाई की गई। दुकान संचालक प्रहलाद जायसवाल को रंगे हाथ पकड़ा है। कठायत ने बताया कि उन्होंने गैस रिफिलिंग करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर ली है, जल्द ही लालकुआं क्षेत्र में भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...