गया, जून 23 -- टिकारी में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समारोह में शंभूनाथ केशरी को पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। शंभूनाथ केशरी ने राज्य व केंद्र नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गुप्ता और संचालन गणेश प्रसाद व बिनोद कुमार ने किया। मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...