बिजनौर, दिसम्बर 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में बसपा कार्यालय परिसर में रविवार की सुबह मारुति वैन में सिलेंडर से गैस भरते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन धू धूकर जलने लगी। जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के पास स्थित बसपा कार्यालय परिसर में रोजाना काफी गाड़िया खड़ी रहती है। कार्यालय के बाहर पास में ही प्राइवेट टैक्सी में चलने वाहन भी खड़े रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की सुबह कार्यालय परिसर में मारुति वैन संख्या यूपी 15 केवाई में सिलेंडर से गैस भर रहा था कि गैस लीक होने के कारण आग लग गई और वैन धू धूकर जलने लगी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आग भड़कती देखकर वैन स्वामी ने मौके से गैस सिलें...