नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- कैस्टर ऑयल कई बीमारियों को खत्म करने में मदद करता है। आयुर्वेद में इसके कई सारे फायदे बताए गए हैं। कैस्टर गाढ़ा, चिपचिपा तेल होता है जो काफी तेजी से अब्जॉर्ब होता है। साथ ही ये मॉइश्चर ब्लॉक करने वाला है। यहीं नहीं कैस्टर ऑयल को लेबर पेन बढ़ाने के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। और कई सारी रिसर्च में भी इसके फायदे बताए गए हैं। तो स्किन और बालों के साथ ही कैस्टर ऑयल के फायदे हेल्थ के लिए चाहते हैं तो जान लें कैसे करें इस्तेमाल।गैस और ब्लोटिंग में आराम जिन लोगों को गैस और ब्लोटिंग की समस्या रहती है। पेट में लगातार गैस बनी रहती है उन्हें कैस्टर ऑयल से राहत मिल सकती है।कब्ज में आराम गैस और ब्लोटिंग के साथ ही कैस्टर ऑयल कब्ज का भी रामबाण इलाज है। ये एक बढ़िया लैक्सेटिव है। जिसकी वजह से ये कब्ज को फौरन खत्म करने में मद...