गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने गैस के 12 रुपये का बकाया बिल जमा न करने पर कनेक्शन कटने का डर दिखाया और कंपनी के नाम की एपीके फाइल और पेमेंट लिंक भेजकर पौने 13 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने 28 ट्रांजेक्शन में यह रकम निकाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के नीति खंड-एक में रहने वाले विनोद कुमार का कहना है कि नौ जनवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके गैस कनेक्शन पर 12 रुपये का बकाया है, जिसे तुरंत जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन कटने से बचाने के लिए आरोपी ने व्हाट्सऐप पर एक आईजीएल नाम की एक एपीके फाइल और एक पेमेंट लिंक भी भेज...