बांका, मई 5 -- बौंसी। निज संवददाता बौंसी के भंडारीचक निवासी मनीष यादव पिता गुलाबी यादव ने मारपीट के मामला को लेकर थाना में आवेदन दिया है। दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह रसोई गैस की होम डिलिवरी करता है । उपभोक्ताओं को गैस देने जा रहा था इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास विवेक यादव नामक युवक ने अपने बाईक से उसके गैस गाड़ी में धक्का मार दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा उसने उसका सर पर गंभीर से हमला कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया गया। पीड़ित पुलिस से कारवाई की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...