बहराइच, अक्टूबर 8 -- बाबागंज संवाददाता । तुलसीपुर गांव बुधवार सुबह गैस सिलेन्डर का पाइप लीक हो गया। जिसके चलते खाना बना रही महिला के कपड़ों में आग लगने से झुलस गई। परिजनों ने कंबल डाल आग बुझा पीड़िता को चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। रूपईडीहा थाने के तुलसीपुर निवासनी सीता देवी (48) पत्नी रामकुमार शर्मा बुधवार सुबह रसोईघर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। सिलेंडर पाइप लीक था। जैसे ही उन्होंने चूल्हा जलाया। गैस से आग का भभका उठा। जिसके चलते का हाथ व चेहरे पर आग से झुलस गयी। कपड़े में आग लग गई। परिजनों ने कंबल डाल आग पर काबू पाया गया। आनन फानन में झुलसी महिला को चरदा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। एसएचओ रमेश रावत ने बताया कि झुलसी महिला को अस्पताल भिजवाया गया है। सीएचसी ...