पाकुड़, मई 5 -- महेशपुर, एसं। थाना क्षेत्र के धनजोरी गांव में रविवार शाम को खाना बनाने के दौरान गैस पाइप लीक होने से मोहम्मद हबीब के घर में आग लग गई। इस घटना में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। हबीब ने बताया कि उसकी पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस लीक हो गया। देखते देखते आग गैस के पाइप के पास पहुंच गया। वह अपनी जान बचाकर घर से निकल गई। इसी दौरान पूरे घर में आग लग गया तथा घर में रखें फ्रिज, पंखा, कपड़ा के अलावे अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है। उन्होंने प्रशासन से जांच कर मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...