झांसी, फरवरी 17 -- झांसी। सूर्यपुरम कालोनी में पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग से हड़कम्प मच गया। लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। गौरतलब है कि सीयूजीएल शहर में पीएनजी लाइन बिछा रही है। सीपरी बाजार के सूर्यपुरम कालोनी में पाइप लाइन बिछाने के बाद कम्पनी ने गैस सप्लाई शुरू कर दी। इधर रविवार देर रात अचानक गैस की पाइप लाइन में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग बुझाई। पाइन लाइन रिसाव पर कम्पनी के कर्मचारी को बुलाया गया। जहां उसने जांच कर बताया कि मकान मालिक ने अर्थिंग को लेकर गड्ढा खुदवाया, इसकारण खुदाई में पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। मजदूर गड्ढा भरकर चले गए। आरोप है कि उपभोक्ता की गलती बताने पर कर्मचारी से झंझट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...