बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सात मोहल्लों में गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों को निर्माण एजेन्सी ने नहीं भरा है। इस कारण जगह-जगह जलभराव हो रहा है और गंदगी फैल रही है। इस पर ईओ नगर पालिका परिषद ने गैस कंपनी के सहायक प्रबंधक को नोटिस भेजा है। नोटिस में ईओ ने तत्काल गड्ढों को भरते हुए सड़क मरम्मत कराने को कहा है। अन्यथा की दशा में अनंबंध निरस्त कर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है। सहायक प्रबन्धक टोरेन्ट गैस को लिखे पत्र में ईओ नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता ने कहा कि आनकी कंपनी शहरी क्षेत्र के चिकवा टोला, नरहरिया, पठान टोला, पाण्डेय बाजार, पिकौरा शिवगु‌लाम, तुरकहिया और मिश्रौलिया वार्ड में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। यहां पर गैस पाइप लाइन का विस्तार हो रहा है। इन वार्डों में कराए गए का...