गोरखपुर, सितम्बर 14 -- गोरखपुर। राजीव दत्त पाण्डेय सीएम-ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम अर्बन के तहत शनिवार सुबह राप्तीनगर में बन रही सड़क के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने टोरेंट गैस की 90 मिलीमीटर मोटी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। सप्लाई बंद होने से अफरा-तफरी मचने के साथ 500 से अधिक घरों में गैस सप्लाई बंद हो गई। सुबह का खाना नहीं बना, बच्चे भूखे पेट स्कूल गए, कर्मचारी बिना नाश्ते के दफ्तर पहुंचे और कई बुजुर्ग समय पर दवा तक नहीं ले सके। शनिवार सुबह पत्रकारपुरम कॉलोनी में नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई करते हुए 7:30 बजे से करीब पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया। तेजी से गैस का रिसाव शुरू हुआ, वहीं पत्रकारपुरम, राजीवनगर और चंद्रगुप्तनगर के 500 से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित हो गई। गैस निकलते देख जेसीबी चालक भाग खड़े हुए। स्थान...