महोबा, नवम्बर 27 -- महोबा, संवाददाता। गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए गलियों की खुदाई के बाद पाइप लाइन बिछाने का काम कछुआ गति से होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से जूझ रहे लोगों ने नगर पालिका में शिकायत दर्ज करा समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई है। शहर के सुभाष नगर में इन दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए भूमिगत लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। सुभाष नगर में जेल के पीछे रहने वाले सुरेश पचौरी, नंदू कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, शिवबालक सेन, राहुल सिंह का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए आधुनिक उपकरण और मशीन होने के बाद भी सड़क की खुदाई की जा रही है। खुदाई के बाद पाइप लाइन बिछाने में देरी हो रही है। नंदू कुशवाहा की भांजी की शादी दो दिन बाद है मगर गली में गहरी नाली खुदी पड़ी है। लोगों का कहना है कि पूर्व में बिछाई गई...