रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से गैस पाइप लाइन अपडेट के नाम पर 92 हजार की साइबर ठगी हो गई। उनके व्हाटसएप नंबर पर एक अनजान नंबर से एक मैसेज आया। जैसे ही उसने मैसेज पर क्लिक किया तो एपीके फाइल आ गई। उनके एक क्लिक पर मोबाइल हैक हो गया और क्रेडिट कार्ड से 92 हजार रुपये निकाल लिए गए। राजन तनेजा पुत्र सुरेंद्र तनेजा निवासी मटके वाली गली रुद्रपुर ने बताया कि बीते 24 सितंबर को वह अपना मोबाइल फोन चला रहे थे। तभी व्हाटसएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें गैस पाइप लाइन के लिए बिल अपडेट करने से जुड़ी जानकारी दी गई थी और उन्हें एक एपीके फाइल मिली। जिस पर क्लिक करने के बाद उन्होंने डाउनलोड किया। कुछ ही देर में उनका मोबाइल हैक हो गया और दो बार में 71639 रुपये और 20641 रुपये ठग ने निकाल लिए। सीओ प्रशांत कुमार ने बत...