देवरिया, जनवरी 12 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पेट्रोलियम गैस कंपनी द्वारा सड़क किनारे पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढा न भरे जाने से स्थानीय दुकानदारों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपनगर के सुगही वार्ड नंबर-12 स्थित इलाहाबाद बैंक के पास मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे कंपनी द्वारा करीब 50 फीट लंबा और लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर गैस पाइप बिछा दी गई, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा गड्ढा नहीं भरा गया। स्थानीय निवासी विजय कुशवाहा ने बताया कि सैकड़ों मीटर तक पाइप बिछाने के बाद गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जब मजदूरों से गड्ढा भरने की बात कही गई तो उन्होंने मजदूरी न मिलने का हवाला देकर काम छोड़ दिया। बैंक के कार्य से पहुंचे हरे कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि गड्ढे के कारण लोग बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे...