समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के एरौत गांव स्थित गैस पाइपलाइन बिछाने वाली साइट पर गुरुवार की देर शाम हुए फायरिंग और लूटकांड के बाद शुक्रवार को पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। ट्रैक्टर करियन जोगिया के समीप सुनसान चौर में लावारिस हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने उसे जब्त कर थाना ले आई। घटना के दूसरे दिन भी कंपनी का काम पूरी तरह ठप रहा। पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों में दहशत है। शुक्रवार को कोई भी मजदूर या तकनीकी कर्मी साइट पर नहीं लौटा। इस वारदात में गोली लगने से घायल हुए ऑपरेटर मोहीउद्दीनगर के वीरगंज निवासी अनिल कुमार साह का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि घायल की स्थिति स्थिर है, लेकिन अभी निगरानी में रखा गया है। घटनास्थल पर मौजूद कंपनी के कर्मियों ने बताया ...