समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के एरौत गांव स्थित गैस पाइपलाइन साइट पर बीते गुरुवार की देर शाम हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने एरौत निवासी राजीव सिंह के पुत्र शिवम सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। इस मामले में निकिता एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के पेटी कॉन्ट्रैक्टर, नालंदा जिले के परवलपुर निवासी रवि भूषण ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इस मामले में एरौत निवासी कारी सिंह और एक अज्ञात को आरोपित किया है।आवेदन में कहा गया है कि 18 सितंबर की दोपहर दो युवक साइट पर पहुंचे और एक लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि जब तक रुपये नहीं दोगे, तब तक काम बंद रहेगा। शाम में जब कर्मी काम समेट रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार युवक पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौर...