कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो स्थित एक गोदाम से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के उपकरण की चोरी कर ली। यह गोदाम ओवल प्रोजेक्ट नामक कंपनी का है, जो वर्ष 2019 से झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही है। कंपनी के साइट इंजीनियर विक्रांत कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका गोदाम गुमो के राजपूत मोहल्ला स्थित सत्यनारायण सिंह के मकान में है। 14 अगस्त की शाम कार्य समाप्त कर सभी उपकरण गोदाम में रखे गए थे। इसके बाद 2-3 दिनों तक कार्य बंद रहा। इस दौरान गोदाम नहीं खोला गया। मंगलवार को जब वे गोदाम पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि सारा सामान गायब था। जांच करने पर पता चला कि छत का दरवाजा टूटा हुआ था। आशंका है कि चोर वहीं से अंदर घुसे। घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके ...