बागपत, सितम्बर 14 -- बागपत। खेकड़ा तहसील क्षेत्र के मवीकलां गांव खादर में शनिवार शाम किसानों ने गेल कंपनी के अधिकारियों का घेराव कर लिया। किसानों का आरोप है कि कंपनी बिना मुआवजा दिए गैस की पाइप लाइन बिछाने रही है। कहा कि जमीन के साथ क्षतिग्रस्त होने वाली फसल का भी मुआवजा लेंगे, तभी पाइप लाइन डालने देंगे। वहीं, गेल कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी मुआवजा पहले ही दे चुकी है। सूचना पर एसडीएम खेकड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों को शांत करने का प्रयास किया। बागपत के गौना से दिल्ली के बवाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के लिए गेल कंपनी ने नेचुरल गैस पाइप लाइन बिछवाई हुई है। यह पाइप लाइन मवीकलां गांव खादर से होते हुए यमुना नदी को पार करते हुए बवाना जा रही है। गत 16 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 11 बजे यमुना नदी के तेज बहाव के बीच...