औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। शिवांगी कॉलोनी भीखमपुर पश्चिमी में गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद चल रहे परीक्षण कार्य के दौरान टोरेंट गैस लिमिटेड के कर्मियों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीटकर कंपनी कर्मियों को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित मुकेश कुमार यादव निवासी फैजाबाद टोरेंट गैस लिमिटेड में कार्यरत एक्जीक्यूटिव ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने सहकर्मी विवेक पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी भैरोपुर अंतौल, रोशनपुर जनपद औरैया के साथ शिवांगी कॉलोनी भीखमपुर पश्चिमी में गैस पाइपलाइन की टेस्टिंग का कार्य करा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर तीनों ने मुकेश कुमा...