सहारनपुर, अगस्त 9 -- देहरादून रोड स्थित प्रांकुर हॉस्पिटल के सामने भूमिगत गैस पाइपलाइन को अज्ञात लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना छह अगस्त की देर रात की है, जब अनधिकृत रूप से केबल बिछाने के दौरान 125 मिमी उच्च-दाब प्राकृतिक गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बीपीसीएल अधिकारियों के अनुसार, यह पाइपलाइन शहरी गैस वितरण नेटवर्क का अहम हिस्सा है। पाइपलाइन से काफी देर तक गैस का रिसाव होता रहा। गनीमत रही कि पास ही मौजूद स्टील की उच्च-दाब गैस लाइन सुरक्षित रही, अन्यथा विस्फोट की आशंका थी। प्रारंभिक जांच में यह एक टेलीकॉम लिमिटेड से जुड़े किसी ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य सामने आया है। कंपनी की टीम ने तत्काल रिसाव नियंत्रित कर स्थिति को संभाला। हालंकि घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बीपीसीएल ने थाना जनकप...