बागपत, सितम्बर 10 -- काठा गांव के ग्रामीणों ने गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम से शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 वर्ष पहले उनके खेतों से गैस पाइपलाइन निकाली गई थी। उस समय उन्हें केवल 10 प्रतिशत मुआवजा दिया गया था, जबकि शेष 90 प्रतिशत मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इस संबंध में वे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे। एसडीएम अनित ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र प्रधान, रमेश कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार आ...