बरेली, फरवरी 3 -- मीरगंज, संवाददाता। हाइवे पर गैस टैंकर पलटने से घंटों दहशत रही। एचपी कंपनी की टीम के पहुंचने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मीरगंज की लभारी पुलिस चौकी के सामने दिल्ली-बरेली रोड पर एचपी का गैस का टैंकर रात 9.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया था। पुलिस ने ट्रैफिक दूसरी लेन पर डाडवर्ट कर दिया। गैंस टैंकर से रिसाव होने पर लभारी और कुल्छा गांव के लोगों की नींद उड़ गई। अधिकारियों के निर्देश पर शाही, फतेहगंज पश्चिमी एवं भोजीपुरा थानों की पुलिस पहुंच गई। सीओ मीरगंज, सीओ आंवला एवं सीओ हाइवे आ गए। तहसीलदार भी पहुंच गए। अधिकारियों की सूचना पर एचपी की टीम पहुंच गई। टीम ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि टैंकर सितारगंज से गैस लेने लोनी जा रहा था। टैंकर खाली था। खाली टैंकर में थोड़ी गैस रह जाती है। वही रिस रही है। टैंकर में गैस न होने की जानका...