लखीसराय, नवम्बर 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक पर बैठ रही एक महिला की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी शंभू ठाकुर की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शोभा देवी अपनी ननद के देवर की शादी में शामिल होने के लिए महिसोना गांव आई हुई थी। शादी संपन्न होने के बाद शुक्रवार की दोपहर वह अपने नैहर शेखपुरवा जाने के लिए ऑटो पर सवार होकर रामगढ़ चौक पहुंची थी। यहां से महिला का घर कुछ दूरी पर था तो उसके पुत्र राहुल कुमार बाइक लेकर मां को लेने रामगढ़ चौक पहुंचा था। रामगढ़ चौक के समीप जैसे ही महिला बाइक...