आदित्यपुर, मई 19 -- ग़म्हरिया।टाटा कांड्रा मार्ग के डीवीसी मोड पर गैस टैंकर की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब पौने एक बजे की है। बाइक सवार युवक गैस टैंकर की चपेट में आकर चक्का के नीचे आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। डीवीसी मोड पर घटना होने से सड़क जाम की स्थिति बन गई है। मृतक लाल रंग की बाइक से जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...