घाटशिला, सितम्बर 25 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र की मौदाशोली पंचायत के सर्बिला गांव में मंगलवार की रात कालीचरण पातर के घर में आग लग गयी, इससे उन्हें भारी क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार, कालीचरण की मां दूध गर्म करने के लिए गैस चूल्हा जला रही थी, इसी क्रम में लाइटिंग की तो आग बर्नर से सिलेंडर के रेगुलेटर में लग गई। रेगुलेटर से आग लगने पर घर में रखे सामान जल गए। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलने पर धालभूमगढ़ थाना पुलिस एवं घाटशिला से अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों द्वारा आग को बुझा दिया गया था। गृह स्वामी कालीचरण पातर के अनुसार, दैनिक काम में आने वाली सामग्री जल कर राख हो गई है। जिसमें चावल, दाल, एक बड़ी एल्मुनियम की कढ़ाई, एक खाट सहित मोबाइल एवं मिक्सर ग्राइंडर...