बुलंदशहर, अगस्त 28 -- । खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक सीएनजी पंप पर गैस चोरी के मामले में सेल्समैन और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। विगत 22 अगस्त को अडानी टोटल गैस की खुर्जा कार्यालय के प्रमुख संदीप कुमार मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2012 से एटीजीएल कंपनी की ओर से खुर्जा में पाइपलाइन के माध्यम से पाइप नेचुरल गैस सप्लाई की जा रही है। जो औद्योगिक क्षेत्र, व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र में भेजी जा रही है। साथ ही सीएनजी की भी सप्लाई भी दी जा रही है। जिसमें समय-समय पर जांच होती है। इसके क्रम में शहबाजपुर दौलत गांव स्थित कृष्णा सीएनजी स्टेशन पर 23 जुलाई को उनकी टीम जांच करने गई। उस दौरान बिक्री के विवरण की जांच की गई। इस दौरान पंप के मदरबोर्ड में कुछ छेड़छाड़ की गई थी, जिससे इलेक्ट्रोनिक मीटर की रीडिंग...