नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में बिगड़ती हवा की क्वालिटी पर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने यह आदेश तब दिया जब उन्हें बताया गया कि दिल्ली में दिवाली के दौरान ज्यादातर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बंद रहे। दिल्ली एयर पॉल्यूशन मामले में एमिकस क्यूरी सीनियर एडवोकेट अपराजिता सिंह ने CAQM से रिपोर्ट मांगी। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह ने कहा- मौजूदा एयर पॉल्यूशन की स्थिति पर CAQM से एक रिपोर्ट चाहिए। दिल्ली में 37 में से सिर्फ 9 मॉनिटरिंग सिस्टम दिवाली के दौरान काम कर रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने CAQM से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। आपको बताते चलें कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील होने की कगार पर है। हाल ही में...