रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- दिनेशपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय के पास गैस पाइप लाइन का चैंबर बनाए जाने के विरोध में शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चैंबर को तत्काल नहीं हटाया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। दुर्गापुर नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। विद्यालय के बिल्कुल समीप से भूमिगत गैस पाइप लाइन गुजरती है। गैस कंपनी ने स्कूल से सटाकर पाइप लाइन का चैंबर बना दिया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इसी खतरे को देखते हुए शनिवार को छात्र और अभिभावक जुटे और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चैंबर को तुरंत हटाने की मांग उठाई। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कई बार आग्रह करने के बावजूद चैंबर को वहां से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने सुरक्षा के मद्देन...