नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली की फिजा लगातार जहरीली होती जा रही है। रविवार सुबह आईटीओ, अक्षरधाम और एम्स सहित राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के स्तर को पार कर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। हवा की बिगड़ती हालत से दिल्ली अब 'रेड जोन' में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह आईटीओ के आसपास हवा में जहरीली धुंध छाई रही और एक्यूआई 420 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में है। वहीं एम्स के आसपास भी ऐसी ही स्थिति रही और एक्यूआई 421 रिकॉर्ड किया गया। अक्षरधाम के आस-पास एक्यूआई 412, इंडिया गेट इलाके में एक्यूआई 381, लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 377 रहा। बता दें कि, सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्...