हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मौदहा, संवाददाता। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। आग बुझाते समय पिता-पुत्री झुलस गए। जिन्हें मौदहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। दमकल दस्ते ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बिंवांर थानाक्षेत्र के ग्राम ऊपरी निवासी राकेश शर्मा पुत्र लक्ष्मी शर्मा के घर में उस समय आग लग गई। जब उनकी पुत्री घर में गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस कारण घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इनवर्टर, फ्रिज, गैस चूल्हा सहित लाखों रुपये का सामान जल गया। आग बुझाने के दौरान राकेश शर्मा और उनकी पुत्री अनुराधा बुरी तरह से झुलस गए। सूचना पर पहुंची बिंवार पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पिता-पुत्री को इलाज क...