छपरा, अक्टूबर 28 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक प्रखंड के दुरगौली गांव में छठ पूजा के खरना की तैयारी के दौरान गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय अचानक आग लग गई, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में परिवार के पांच लोग झुलस गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। झुलसे लोगों में दुरगौली निवासी विष्णु देव राय का पुत्र 34 वर्षीय छट्ठू यादव, उनकी पत्नी 29 वर्षीय पूजा देवी, सुनील राय की पत्नी 32 वर्षीय बिंदू देवी, चार वर्षीय पुत्री अनु कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं। वहीं, घटना के बाद सीएचसी में ड्यूटी पर चिकित्सक मौजूद न रहने से परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह और पूर्व सैनिक शंभू...